खुले सीवर मैनहॉल में गिरी छात्रा, मां ने बचाया

 सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी के बाहर खुले मैनहॉल में मंगलवार सुबह एक छात्रा स्कूल जाते समय गिर गई;

Update: 2018-04-04 13:11 GMT

नोएडा।  सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी के बाहर खुले मैनहॉल में मंगलवार सुबह एक छात्रा स्कूल जाते समय गिर गई। छात्रा के साथ मौजूद उसकी मां ने लोगों की सहायता से छात्रा को मैनहॉल से बाहर निकाला। हादसे में छात्रा के पैर में हल्की चोट आई है। परिजनों ने घटना की शिकायत मेंटिनेंस डिपार्टमेंट और नोएडा अथॉरिटी को दी है। 

आशीष मेहरा परिवार समेत सेक्टर-74 सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी में परिवार समेत रहते है। उनकी बेटी श्रीशाह मेहरा सेक्टर-78 स्थित द मंथन स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार सुबह साढ़े 7 बजे उनकी पत्नी सुक्रिती मेहरा बेटी श्रीशाह को स्कूल वैन में बैठाने के लिए जा रही थी। सोसायटी के बाहर खुले पड़े मैनहॉल में अचानक उनकी बेटी गिर गई। बच्ची पूरी तरह गंदे पानी में डूब गई।

साहस का परिचय देते हुए मां सुक्रिती मेहरा ने लोगों की सहायता से उसे बाहर निकाल लिया। हालांकि, बेटी के पैर में चोट लग गई। उसे आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पीड़ित परिजनों ने घटना की शिकायत मेंटिनेंस डिपार्टमेंट और नोएडा अथॉरिटी को दी है। 

अधिकांश खुले पड़े मैनहॉल

सोसायटी के आसपास काफी संख्या में सीवर मैनहॉल खुले हुए है। इनसे लगातार हादसा होने का खतरा बना रहता है। आए दिन हादसे होने के बावजूद भी ना तो सोसायटी का मेंटिनेंस डिपार्टमेंट सचेत है और ना ही नोएडा प्राधिकरण।

वहीं सोसायटी में रहने वाले लोगों से महंगे दर पर मेंटिनेंस चार्ज वसूला जाता है। मेंटिनेंस चार्ज फ्लैट देने या तो पैनल्टी लगा दी जाती है, या फिर सोसायटी के निवासियों का सीवर, बिजली व पानी आदि के कनेक्शन काट दिए जाते है।

Full View

Tags:    

Similar News