पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भूकंप से स्कूल ढहा, छात्रा की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को भूकंप के बाद एक स्कूल की इमारत और एक घर के ढह जाने की घटना में एक छात्रा की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-31 15:58 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को भूकंप के बाद एक स्कूल की इमारत और एक घर के ढह जाने की घटना में एक छात्रा की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
अखबार 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है।
विभाग ने कहा कि भूकंप का केंद्र हिंदुकुश पहाड़ी में था। भूकंप के झटके स्वात, बन्नु और पेशावर समेत देश के अलग अलग हिस्सों में महसूस किए गए।