सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली
राजस्थान में परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज हनुमानगढ़ जिले में संगरिया कस्बे में स्कूली बच्चों यातायात जागरूकता रैली निकाली;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-18 01:02 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान में परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज हनुमानगढ़ जिले में संगरिया कस्बे में स्कूली बच्चों यातायात जागरूकता रैली निकाली।
रैली में 10 विद्यालयों के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने खुद के द्वारा बनाए स्लोगन के बैनर और तख्तियां उठाई हुई थीं। कुछ बच्चों ने कार्टून के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर पुलिस थाने पहुंची।