तेज बारिश से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीते 24 घंटों से हो रही अनवरत बारिश के चलते आज कांसाबेल विकासखंड का कछुआकानी प्राथमिक स्कूल का एक हिस्सा गिर गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-26 17:31 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीते 24 घंटों से हो रही अनवरत बारिश के चलते आज कांसाबेल विकासखंड का कछुआकानी प्राथमिक स्कूल का एक हिस्सा गिर गया।
जिला शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण पंडा ने बताया कि कछुआकानी के स्कूल में दुर्घटना के समय स्कूली बच्चे बरामदे में खेल रहे थे, इस वजह सभी बच्चे बाल बाल बच गए।
उन्होंने बताया कि बुधवार को ही जशपुर पुत्री शाला भवन की दीवार पर अचानक पेड़ गिर जाने से वहां भी विद्यार्थी बाल बाल बच गए।
श्री पंडा ने बताया कि एक दिन पहले दुलदुला विकासखंड में भी बारिश के चलते ही प्राथमिक स्कूल भवन की दीवार गिर गई थी।