अनुसूचित जाति आयोग करेगा दलितों की हत्या की जांच

 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने तमिलनाडु के नमक्कल और तिरुवन्नामलाई जिलों में हाल ही में हुई दो दलितों की हत्या के मामले की घटनास्थल पर जाकर जांच करेगा;

Update: 2017-07-26 18:06 GMT

चेन्नई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने तमिलनाडु के नमक्कल और तिरुवन्नामलाई जिलों में हाल ही में हुई दो दलितों की हत्या के मामले की घटनास्थल पर जाकर जांच करेगा। 

आयोग के निदेशक एम मधियाजगन ने आज यहां एक बयान जारी करके कहा कि आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है और आयोग के उपाध्यक्ष एल मुरुगन जल्द ही दोनों दलितों की हत्या की जांच के लिए नमक्कल और तिरुवन्नामलाई जाएंगे। 

 मधियाजगन ने बताया कि तिरुवन्नामलाई जिले के चेय्यार के पास पुलियारमबक्कम में दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की हिंसक भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। भीड़ ने उन्हें उनके मकान से बाहर खींच कर बुरी तरह पीटा।

इस हमले में चार अन्य लोग घायल भी हुए जिनमें से एक की स्थिति नाजुक है। नमक्कल जिले के पल्लीपलयम में सांप्रदायिक द्वेष के कारण अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी। आयोग के उपाध्यक्ष दोनों जिलों में जाकर विस्तृत जांच करेंगे। 

Tags:    

Similar News