उत्तराखंड के बंगाली समुदाय को मिले अनुसूचित जन जाति का दर्जा

लोकसभा में उत्तराखंड के बंगाली समुदाय को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने की आज लोकसभा में मांग की गयी;

Update: 2019-07-31 13:09 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में उत्तराखंड के बंगाली समुदाय को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने की आज लोकसभा में मांग की गयी।

भारतीय जनता पार्टी के अजय भट्ट ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में ‘नमो शूद्र’ तथा कुछ अन्य बंगाली समुदाय के लोग लंबे समय से अनुसूचित जन जाति में शामिल होने की मांग कर रहे हैं। उनको जो प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है उसमें पूर्वी पाकिस्तान शब्द लिखा रहता है और यह उनके साथ अपमानजनक स्थिति है।

उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोगों को पांच राज्यों में अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है और इनकी कुल आबादी का 70 प्रतिशत ऊधमसिंहनगर में रहते हैं। नियमानुसार जहां 70 फीसदी लोग किसी समुदाय के हैं तो उन्हें वहां स्वाभाविकरूप से अनुसूचित जन जाति का दर्जा दिया जाता है लेकिन इस समुदाय के लोगों काे अब तक यह दर्जा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बांग्ला भाषा के अध्यापक भी वहां भर्ती होने चाहिए। तृणमूल कांग्रेस सौगत राय ने भी श्री भट्ट द्वारा उठाए गये मुद्दे से खुद को संबद्ध किया।


Full View

Tags:    

Similar News