एससी-एसटी एक्ट: यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद आज शांति

एससी-एसटी एक्ट के तहत शीघ्र गिरफ्तारी पर रोक और अग्रिम जमानत जैसे प्रावधान हटाए जाने के विरोध में भारत बंद के दौरान कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुये हिंसक प्रदर्शन के बाद आज शांति बनी हुई है।;

Update: 2018-04-03 13:29 GMT

लखनऊ।  एससी-एसटी एक्ट के तहत शीघ्र गिरफ्तारी पर रोक और अग्रिम जमानत जैसे प्रावधान हटाए जाने के विरोध में भारत बंद के दौरान कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुये हिंसक प्रदर्शन के बाद आज शांति बनी हुई है।

हिंसक प्रदर्शन के दौरान मुजफ्फनगर और मेेरठ में दो लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा 50 से अधिक लोग घायल हो गये थे।

पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में 500 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किये गये 200 लोग मेरठ के हैं।

हिंसक प्रदर्शन के दौरान कुल तीन लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु फिरोजाबाद में होने की भी सूचना है, लेकिन अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित आन्दोलन के मद्देनजर जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही है उनको छोड़कर अन्य सभी स्कूल-कालेजों को आज बंद रखा गया है। आगरा, हापुड़ गाजियाबाद तथा मेरठ में स्कूल, कालेजों को बंद रखा गया है।

 

Tags:    

Similar News