एसबीआई ने 10 बड़े 'विलफुल डिफॉल्टर' के नाम बताए

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 10 नई व बड़ी टिकट फर्मो के नाम और उनके शीर्ष अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है;

Update: 2019-06-28 17:34 GMT

मुंबई । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 10 नई व बड़ी टिकट फर्मो के नाम और उनके शीर्ष अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है, जो 'विलफुल डिफॉल्टर' हैं। स्ट्रेस्ड एसेट्स मैनेजमेंट ब्रांच 1 (एसएएम -1), कफ परेड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, इस फर्म में फार्मास्यूटिकल्स (औषधीय), रत्न और आभूषण, बिजली, बुनियादी ढांचे और अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ी शामिल हैं।

ज्यादातर मुंबई में रहने वाले डिफॉल्टरों को उनका बकाया चुकाने के लिए बार-बार रिमाइंडर दिए गए। बकाया राशि करीब 1,500 करोड़ रुपये हैं।

एसबीआई ने कर्जदारों को अगले 15 दिनों के अंदर ब्याज और अन्य शुल्कों के साथ मूलराशि न चुकाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Full View

Tags:    

Similar News