पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध गायिका सविता चौधरी का निधन

पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध गायिका सविता चौधरी का आज यहां निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थी

Update: 2017-06-29 20:20 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की प्रसिद्ध गायिका सविता चौधरी का आज यहां निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थी।

वह पिछले एक वर्ष से गले में कैंसर और थायराइड की बीमारी से पीड़ित थी।

सविता को पहले उपचार के लिए मुंबई ले जाया गया था लेकिन गत मई में उन्हें कोलकाता वापस ले आया गया और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था, लेकिन तड़के करीब दो बजे उनका निधन हो गया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सविता के निधन पर शोक जताया है।

सुश्री बनर्जी ने ट्विट किया, “ मशहूर गायिका सविता चौधरी का आकस्मिक निधन। उनके परिवार, मित्र और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहन संवदना।”

वर्ष 1945 में जन्मी सविता ने बहुत सी हिन्दी और बंगला फिल्मों में पार्श्वगायन किया था। उनका विवाह प्रसिद्ध संगीतकार सलिल चौधरी के साथ हुआ था।

Tags:    

Similar News