नरसिंहपुर जिले में नाले में बह रहे युवक की बचाई जान
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस की सजगता ने उफनते नाले में बह रहे एक युवक को जीवनदान;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-14 14:44 GMT
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस की सजगता ने उफनते नाले में बह रहे एक युवक को जीवनदान दे दिया।
पुलिस ने कहा कि नरसिंहपुर-गोटेगांव सडक मार्ग पर कमती इमलिया गांव के बीच बहने वाली उमर नदी में कल एक युवक बहता हुआ आ रहा था।
इसी दौरान पुल के ऊपर खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया। पुलिसकर्मियों ने पुल पर खड़े होकर युवक का हाथ पकड़ा और उसको बचा लिया।
युवक की पहचान बम्मनोदा गांव निवासी लक्षू महाराज के तौर पर हुई है।
गोटेगांव तहसील में पिछले 24 घंटे में 164 एमएम बारिश हो जाने से नदी-नाले उफान पर हैं।