सौरभ-सार्थक की जोड़ी फाइनल में
आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 24 से 28 अप्रैल तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर में आल इण्डिया टेनिस टूर्नामेंट मेंस 50 हजार प्राइज मनी का आयोजन किया जा रहा है...;
रायपुर। आल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 24 से 28 अप्रैल तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर में आल इण्डिया टेनिस टूर्नामेंट मेंस 50 हजार प्राइज मनी का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से एवं छग के लगभग 75 मेंस खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता के रेफ़्ररी प्रबीन नायक (ओडिशा) है। टूर्नामेंट डायरेक्टर विक्रम सिंह सिसोदिया अध्यक्ष प्रदेश टेनिस संघ होंगे एवं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान होंगे। यह जानकारी प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी।
आज खेले गए मेन ड्रा के सेमिफाइनल के परिणाम में इशक इक़बाल (बंगाल) 1, ने तरुण अनिरुद्ध (तेलंगना) को 6-1, 6-1 से, चिन्मय देव चौहान (दिल्ली) ने शेख ओसामा (आंध्रप्रदेश) को 6-1, 6-2 से, हराकर एकल के फाइनल में प्रवेश किया।
आल इण्डिया टेनिस टूर्नामेंट मेंस 50 हजार प्राइज मनीयुगल सेमिफाइनल के परिणाम में इश्क इक़बाल (बंगाल) एवं शेख ओसामा (आन्ध्रप्रदेश) ने चिन्मय चौहान (दिल्ली) एवं चिन्मय प्रधान (ओडिशा) को 6-1, 7-6 (4) से, सार्थक देवरस एवं सौरभ सिंह (छग) ने से, वासु गुप्ता एवं मृत्युंजय सिंह (यूपी) को 6-1, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। स्पर्धा फाइनल मुकाबले शुक्रवार को प्रात: सात बजे से खेले जाएंगे। जबकि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राजेश मूणत मंत्री लोक निर्माण विभाग छग शासन दस बजे प्रात: व्हीआईपी क्लब में करेंगे।