सौरभ बेनीवाल ने वेट लिफ्टिंग बेंच प्रेस में जीता रजत पदक

कस्बे के मौहल्ला माता वाला के रहने वाले युवक ने दिल्ली के नजफगढ में रविवार को आयोजित वेटलिफिटंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर कस्बे व क्षेत्र का नाम रोषन किया है;

Update: 2023-03-28 03:44 GMT

जेवर। कस्बे के मौहल्ला माता वाला के रहने वाले युवक ने दिल्ली के नजफगढ में रविवार को आयोजित वेटलिफिटंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर कस्बे व क्षेत्र का नाम रोषन किया है। सोमवार को जेवर पहुचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

जेवर के मौहल्ला माता वाला निवासी सौरभ बेनीवाल ने बताया कि रविवार को दिल्ली के नजफगढ में एषियन स्पोर्टस फेडरेषन द्वारा आयोजित नार्थ इंडिया फुल पावर लिफिटंग बेंच प्रेस एंड डेड लिफट चैम्पियनषिप में 75से 85किग्रा भार वर्ग में भाग लिया।

जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्विंदीय को पछाड़ते हुये प्रतियोगिता में बैंच प्रेस में 140किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। इससे पूर्व वह बेंच प्रेस में 11बार गोल्ड मेडल व एक बार रजत पदक जीत चुके हैं।

सोमवार को जेवर पहुचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके पिता दीपचंद व माता ओमवती के अलावा रामखिलाडी, प्रषांत, गौरव, ललित छौंकर कोच, मनीष आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News