सऊदी अरब में सुरक्षा बलों ने राजमहल के नजदीक ड्रोन मार गिराया
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सुरक्षा बलों ने राजमहल के नजदीक कल एक मनोरंजक ड्रोन को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-22 10:53 GMT
दुबई। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सुरक्षा बलों ने राजमहल के नजदीक कल एक मनोरंजक ड्रोन को मार गिराया।
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन वीडियो शाही महलों के पड़ोस में गोलीबारी दिखाई दे रहा था जिसके कारण राजनीतिक अशांति का भय उत्पन्न हो गया था।
सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी (एसपीए) से बातचीत करते हुए एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा जांच केंद्र ने शनिवार को शाम साढ़े सात बजे एक छोटे से अनधिकृत मनोरंजक ड्रोन को उड़ते हुए देखा। इसके बाद सुरक्षा बलों को उसे मार गिराए जाने का आदेश दिया गया।
सऊदी अरब के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और राजा सलमान उस समय अपने महल में नहीं थे।