सत्येंद्र जैन का आरोपों से इंकार, CBI ने दर्ज की प्राथमिकी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज का ली है;
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज का ली है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर हवाला कारोबारियों के साथ संबंध रखने व उनके साथ सांठ-गांठ कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी का आरोप है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
दरअसल मामला वर्ष 2015-16 के दौरान लोक सेवक रहते हुए प्रयास इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 4.63 करोड़ रूपये के मनी लांड्रिंग का बताया जा रहा है।
सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोपों में इन कंपनियों और इंडोमेटल प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 2010-12 के दौरान 11.78 करोड़ रूपये के काला धन को सफेद करने का मामला है।
जैन के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने कई एकड़ जमीनों की खरीद की है। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंच से कई जनसभाओं में कह चुके हैं खरीदी हैं तो तभी गिरफ्तार करना था ना। आज यह सीबीआई की जांच का मामला सामने आने पर सत्येंद्र जैन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मुझे फंसाने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब मैं पंजाब जा रहा था तब भी पता चला था लेकिन अब फिर चुनाव से पहले यह शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि चूंकि सरकार बहुत से काम कर रही है स्वास्थ्य सेवाओं में सुविधाएं बढ़ी हैं सुधार हो रहा है इसलिए यह किया जा रहा है। बहुत सी ताकतें हमारे खिलाफ हैं हम उनसे लड़ते रहेंगे।