सत्यपाल मलिक ने ली जम्मू-कश्मीर के 13वें राज्यपाल पद की शपथ

 सत्यपाल मलिक ने आज यहां राजभवन में जम्मू-कश्मीर के 13वें राज्यपाल के पद की शपथ ली;

Update: 2018-08-23 13:51 GMT

श्रीनगर।  सत्यपाल मलिक ने आज  यहां राजभवन में जम्मू-कश्मीर के 13वें राज्यपाल के पद की शपथ ली। 

बिहार के पूर्व राज्यपाल  मलिक (70) को उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। एक विशेष विमान से बुधवार को यहां पहुंचे मलिक ने अंग्रेजी में शपथ ली। 

इस अवसर पर राज्यपाल के सलाहकार, मुख्य सचिव और बड़ी संख्या में नेता, प्रशासन, सेना एवं पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे। मलिक ने  एन एन वोहरा का स्थान लिया है जिनका पिछले महीने दो बार का कार्यकाल पूरा हो गया। 

 मलिक राज्य में सुरक्षा स्थिति और विकास गतिविधियों की समीक्षा के लिए आज उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। राज्य में पीडीपी-भाजपा गठबंध सरकार से भाजपा के समर्थन वापस लेने के कारण मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफा देने के बाद 20 जून से राज्यपाल का शासन है। 

Full View

Tags:    

Similar News