सतना: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव के दौरान पथराव, कुछ लोग घायल

 मध्यप्रदेश के सतना जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव के दौरान आज किए गए पथराव में कुछ लोग घायल हो गये।

Update: 2017-11-22 15:12 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव के दौरान आज किए गए पथराव में कुछ लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हे खदेडने के लिए हल्का बल प्रयोग।

इस बीच गुस्साएं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में पथराव कर दिया जिससे कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया गया है कि जिले के सोनौरा गांव में हुए जमीन घोटाले को लेकर सुबह युवक कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया था। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 

Tags:    

Similar News