सतीश पूनियां ने दीप्ति किरण माहेश्वरी को विजयी होने पर दी बधाई

राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी को विजयी होने पर हार्दिक बधाई दी;

Update: 2021-05-02 15:18 GMT

जयपुर । राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी जी को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा है आप आमजन के साथ मिलकर पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य करते हुए राजसमंद के विकास रथ को आगे बढ़ाएंगी।@kiransnm @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/TJBvk7Jp8m

— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 2, 2021

डा पूनियां ने दीप्ति माहेश्वरी के उपचुनाव जीतने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि आशा है वह आमजन के साथ मिलकर पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य करते हुए राजसमंद के विकास रथ को आगे बढ़ाएंगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को पांच हजार से अधिक मतों से हराया।

Tags:    

Similar News