रोहतक में सरपंच की हत्या निंदनीय, निष्पक्ष जांच हो: हुड्डा
हरियाणा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के चिड़ी गांव में हुई सरपंच की हत्या की कड़ी निंदा करते हुये इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।;
चंडीगढ़ । हरियाणा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के चिड़ी गांव में हुई सरपंच की हत्या की कड़ी निंदा करते हुये इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।
श्री हुड्डा ने आज यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया कि राज्य की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। उन्होंने दावा किया कि रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी, जींद समेत पूरे राज्य से हर रोज हत्या, लूट, डकैती और चोरी की ख़बरें आती हैं जो यह दर्शाता है कि यहां जंगलराज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के लोग आम आदमी ही नहीं पुलिस और जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिड़ी गांव में सरपंच बालकिशन वाल्मीकि की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस मामले में जल्द और कड़ी कार्रवाई के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक तथा रोहतक के पुलिस अधीक्षक से भी फोन पर बात की। उन्होंने सरकार से रामकिशन वाल्मीकि के परिवार को उचित मुआवजा देने और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।