सरपंचों ने जनपद सदस्य पति पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
जनपद पंचायत पाली के जनपद क्षेत्र मुनगाडीह के अधिनस्थ ग्राम पंचायत केराझरिया;
कोरबा-पाली। जनपद पंचायत पाली के जनपद क्षेत्र मुनगाडीह के अधिनस्थ ग्राम पंचायत केराझरिया, दुकूपथरा एवं बुड़बुड़ के सरपंचों ने क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती नीता डिक्सेना के पति कामता प्रसाद डिक्सेना के खिलाफ अवैध वसूली एवं धमकाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पाली थाने में लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केराझरिया के सरपंच सत्यनारायण पैकरा, ग्राम पंचायत दुकूपथरा की सरपंच चंदन कुवंर एवं ग्राम पंचायत बुडबुड़ की सरपंच श्रीमती संतोषी जीतलाल बिंझवार ने पाली थाना प्रभारी के नाम पर एक लिखित में संयुक्त शिकायत दर्ज कराया है।
उन्होंने क्षेत्र के जनपद सदस्य के पति कामता डिक्सेना के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की है। सरपंचों ने शिकायत में उल्लेखित किया है कि जनपद पति के द्वारा हमेशा पैसे की मांग किया जाता है और घर पर आकर धमकी चमकी दी जाती है पैसा नहीं देने पर कई प्रकार के मामले में झूठा फर्जी शिकायत में फंसाने धमकाया जाता है जिससे यह मानसिक रुप से काफी परेशान हैं इसके खिलाफ उचित जांच करवाई की मांग की गई है।
आरोप बेबुनियाद, थाने में कराई शिकायत
दूसरी ओर जनपद सदस्य के पति कामता डिक्सेना द्वारा अवैध वसूली के आरोप को निराधार बताते हुए जनपद सदस्य श्रीमती नीता डिक्सेना ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। नीता ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत केराझरिया से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी, किंतु निर्धारित समय अवधि में जानकारी नहीं देने पर विधिवत प्रथम और द्वितीय अपील की गई थी। 16 जून को उभयपक्षों की सुनवाई के बाद केराझरिया के सरपंच सत्यनारायण पैकरा ने धमकी देते हुए कहा कि अपनी आरटीआई वापस ले लो नहीं तो मैं झूठे केस में फंसा दूंगा और तुम्हारे पति को भी देख लूंगा।
अश्लील गाली भी दी गई, चूंकि मेरे पति घर से बाहर गए हुए थे इस कारण से उनके आने पर शिकायत के लिए थाने पहुंची हूं। श्रीमती नीता डिक्सेना ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए भयादोहन तथा धमकाने वाले सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।