​​​​​ मोदी को सरकोजी ने जीत की बधाई दी

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकाेलस सरकोजी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काे विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की शानदार जीत और नोटबंदी की सफलता के लिए बधाई दी है;

Update: 2017-03-18 13:59 GMT

नयी दिल्ली। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकाेलस सरकोजी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काे विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की शानदार जीत और नोटबंदी की सफलता के लिए बधाई दी है। सरकोजी ने आज यहां श्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

 मोदी ने  सरकाेजी को भी उनकी नयी पुस्तक ‘टाउट पाउर ला फ्रांस’ के प्रकाशन के लिए बधाई दी। दोनों नेताओं ने न केवल क्षेत्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की और द्विपक्षीय सहयोग पर बल दिया।

 सरकाेजी इंडिया टुडे समूह द्वारा आयोजित ‘इंडिया काॅनक्लेव’ में भाग लेने भारत आए थे। 28 जनवरी 1955 को पेरिस में जन्मे श्री सरकोजी 2007 से लेकर 15 मई 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे थे। 
9

Tags:    

Similar News