सरिता आर्य ने डॉ. हृदयेश को आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया

श्रीमती आर्य तथा नैनीताल नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने डाॅ. हृदयेश से उनके हल्द्वानी स्थित आवास में मुलाकात की और आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर एक पत्र उन्हें सौंपा।;

Update: 2020-05-02 16:02 GMT

 हल्द्वानी । उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश से मुलाकात की और राज्य में कोरोना योद्धाओं के रुप में कार्य कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं के पिछले छह माह से मानदेय का भुगतान न होने समेत अन्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

श्रीमती आर्य तथा नैनीताल नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने डाॅ. हृदयेश से उनके हल्द्वानी स्थित आवास में मुलाकात की और आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर एक पत्र उन्हें सौंपा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना योद्धाओं के रुप में प्रमुखता से कार्य कर रही आशा कार्यकर्ताओं का वेतन नवम्बर 2019 से भुगतान नहीं कर रही है और न ही इस महामारी के समय में सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ साबित हो रही आशाओं को किसी प्रकार का जीवन बीमा प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि आशा कार्यकत्रियां बांह में काली पट्टियां बांधकर अपना विरोध जताते हुए बी.डी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल में कार्य कर रही हैं।

डॉ. हृदयेशने सभी आशा कार्यकत्रियों का इस संकट के समय में सेवा और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया और उनको यह विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समक्ष उनके मानदेय का शीध्र भुगतान करने समेत अन्य समस्याओं को दूर करने हेतु वह हर संभव प्रयास करेंगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News