सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान रखे बंद

मथुरा में सर्राफा कारोबारी की हत्या और डकैती की वारदात से नाराज सर्राफा कारोबारियों ने शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे;

Update: 2017-05-20 12:44 GMT

गाजियाबाद। मथुरा में सर्राफा कारोबारी की हत्या और डकैती की वारदात से नाराज सर्राफा कारोबारियों ने शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जिले का सर्राफा बाजार पूरी तरह से बंद रहा और कारोबारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया।

कारोबारियों ने ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, हत्यारोपियों को तीन दिन में पकडऩे का अल्टीमेटम दिया है। गिरफ्तारी न होने की सूरत में सर्राफा कारोबारियों ने अनिश्चिकालीन बंद की चेतावनी भी दी है।

बंद के दौरान चौपला, घंटाघर, अंबेडकर रोड, तुराबनगर, जीटी रोड, नवयुग मार्केट, मालीवाड़ा, बजरिया, सेक्टर-10 राजनगर सहित अन्य बाजारों में दुकानों के शटर गिरे रहे। गाजियाबाद सर्राफा एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सभी कारोबारी नवयुग मार्केट में एकत्रित हुए और दो मिनट का मौन रखकर मथुरा में वारदात का शिकार हुए कारोबारियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। 


इसके बाद जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे। कारोबारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और घटना के खुलासे की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपकर सर्राफा कारोबारियों ने हत्यारोपियों को पकडऩे, पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है। 

Tags:    

Similar News