सरदार पटेल कट्टर कांग्रेसी थे और भारत की नींव रखी : राहुल

राहुल ने कहा मोदी सरकार का काम किसी देशद्रोह से कम नहीं;

Update: 2018-10-31 20:41 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिन संस्थानों को बनाने में अहम भूमिका निभायी मोदी सरकार उन्हीं को ध्वस्त कर रही है। 

गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सुनियोजित तरीके से संस्थानों को बर्बाद कर रही है और उसका यह कार्य देशद्रोह से कम नहीं है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया “बिडम्बना देखिए कि सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण हो रहा है लेकिन उन्होंने जिन संस्थानों को बनाने में मदद की उनको ध्वस्त किया जा रहा है।

देश के इन संस्थानों को ध्वस्त करना किसी देशद्रोह से कम नहीं हैं’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नर्मदा नदी पर निर्मित सरदार सरोवर बांध के नजदीक सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। यह दुनिया में सबसे ऊंची मूर्ति है।

गांधी ने एक अन्य ट्वीट में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह महान देशभक्त थे जिन्होंने देश की आजादी, एकता तथा धर्म निरपेक्ष भारत की नींव रखी।

वह कट्टर कांग्रेसी थे और धर्मांधता तथा सांप्रदायिकता के सख्त खिलाफ थे। 

Full View

Tags:    

Similar News