सारंगदेवोत ने पुस्तक शताब्दी का विमोचन किया
राजस्थान के उदयपुर में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक श्रमजीवी महाविद्यालय के इतिहस विभाग की पुस्तक शताब्दी का संघर्ष का विमोचन आज यहां कुलपति एस.एस. सारंगदेवोत ने किया
By : एजेंसी
Update: 2017-08-22 15:45 GMT
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक श्रमजीवी महाविद्यालय के इतिहस विभाग की पुस्तक शताब्दी का संघर्ष का विमोचन आज यहां कुलपति एस.एस. सारंगदेवोत ने किया।
पुस्तक के सहसम्पादक प्रो. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि पुस्तक में राजस्थान में 1857 की क्रांति सेे लेकर देश की आजादी एवं राजस्थान के एकीकरण 1957 तक का इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, घटनाए, स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान एवं क्रांतियों का वर्णन एवं प्रभावों को रेखांकित किया है।
उन्होंने बताया कि इसमें मेवाड़ में चले बेगु बिजोलिया आंदोलन, एकी आंदोलन, आर्य समाजी आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन तथा राष्ट्रीयस्तर पर चले कांग्रेसी आंदोलनों का राजस्थान एवं मेवाड पर पडे प्रभावों एवं परिणामों को दर्शाया गया है।