सारण: दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने आज दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-13 12:55 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने आज दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 102 के छपरा-रेवा घाट मार्ग पर मोटरसाइकिल से छपरा व्यवहार न्यायालय जा रहे अधिवक्ता रमेन्द्र कुमार चौहान (45) को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया ।
घायल चौहान को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया । सूत्रों ने बताया कि मृतक इसी थाना क्षेत्र के गरखा बाजार के निवासी थे। हमलावरों की संख्या दो थी जो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे । हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।