सपना चौधरी का कांग्रेस में शामिल होने से इनकार
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों से साफ तौर पर इनकार कर दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-03-24 15:49 GMT
नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों से साफ तौर पर इनकार कर दिया है।
सपना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं।
साथ ही यह भी कहा कि वे राजबब्बर से कभी नहीं मिली हैं और जो तस्वीरें मीडिया में सामने आई हैं, वो पहले की पुरानी तस्वीर है।
सपना चौधरी ने यह भी कहा कि भविष्य में उनका कांग्रेस से लड़ने का कोई इरादा नहीं है और न ही किसी पार्टी का प्रचार करने का इरादा है।
बता दें कि पिछले दिन से खबर चल रही थी कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।