सांवराद : स्थिति हो रही है सामान्य
राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन आर के रेड्डी ने कहा कि नागौर जिले के सांवराद में स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है;
जयपुर। राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एन आर के रेड्डी ने कहा कि नागौर जिले के सांवराद में स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है और वहां लागू कर्फ्यू कल तक हटा लिये जाने की संभावना है।
श्री रेड्डी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कुख्यात अपराधी आनंदपाल के दाह संस्कार के बाद वहां स्थिति सामान्य हो रही है लेकिन एहतियात के तौर पर वहां अतिरिक्त जाप्ता तैनात है।
उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को हुंकार रैली और श्रद्धांजली सभा के बाद सांय अचानक लोगों के समूह ने पुलिस पर हमला कर दिया था और तोड़फोड़ कर रेलवे पटरियां उखाड़ ली गई थी ।
उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने न केवल पुलिस के हथियार लूट लिए बल्कि कुछ पुलिसकर्मियों पर केरोसीन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की थी ।
उन्होंने बताया कि भीड़ में शामिल लोगों द्वारा पुलिस पर देशी कट्टे से फायर भी किये गये थे जिसकी छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस हमले में रोहतक निवासी लाल चंद शर्मा नामक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई ।
उन्होंने बताया कि लालचंद की मृत्यु किसकी गोली से हुयी इसकी रिपोर्ट पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी ।
उन्होंने बताया कि लालचंद के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है ओर उनके आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस प्रकरण में पांच मुकदमें दर्ज किये है तथा 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।