संतकबीरनगर: बदमाशों ने गोली मारकर ढाई लाख रूपये लूटे
उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र के पौली चौराहे के पास आज मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मारकर उनसे ढाई लाख रूपये लूट;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-08 13:14 GMT
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र के पौली चौराहे के पास आज मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मारकर उनसे ढाई लाख रूपये लूट लिये और फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महुली इलाके के संजीव कुमार सुबह पौली बाजार स्थित सेण्ट्रल बैंक की फ्रेंचाइजी से 02 लाख 53 हजार रुपये निकाल कर घर वापस लौट रहा था।
इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने संजीव कुमार से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया।
विरोध करने पर एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। बदमाशों को रोकने की कोशिश कर रहे बछईपुर गांव निवासी पिन्टू को भी गोली मार दी और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
गोली लगने से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।