संरा करे सूडान पर लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा: चीन

संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी उप प्रतिनिधि वू हेताओ ने गुरुवार को कहा कि संरा सुरक्षा परिषद को सूडान पर लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा करनी चाहिए;

Update: 2019-01-18 11:25 GMT

संरा । संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी उप प्रतिनिधि वू हेताओ ने गुरुवार को कहा कि संरा सुरक्षा परिषद को सूडान पर लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा करनी चाहिए, ताकि वहां के दारफुर क्षेत्र में स्थिति सुधर सके। 

हेताओ ने कहा, “संरा सुरक्षा परिषद को सूडान पर लगाए गए प्रतिबंधों की समयबद्ध तरीके समीक्षा और अंतत: उसे हटाने को लेकर नवीनतम कार्रवाई करनी चाहिए।” 

उन्होंने कहा कि ऐसा करने से संबंधित देशों में सकारात्मक संदेश जाएगा और दारफुर क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बनाये रखने में सूडान सरकार को बेहतर मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर दारफुर क्षेत्र में स्थिति स्थिर है और वहां की सरकार, पुनिर्निर्माण, प्रशासन तथा सुरक्षा को लेकर काम कर रही है। 

 

Full View

Tags:    

Similar News