हरियाणा में लागू होगी सांझी साइकिल योजना

हरियाणा में स्वर्ण जंयती सांझी साइकिल योजना अब गांवों में भी लागू की जायेगी;

Update: 2017-06-25 18:02 GMT

चण्डीगढ़। हरियाणा में स्वर्ण जंयती सांझी साइकिल योजना अब गांवों में भी लागू की जायेगी।

कुरूक्षेत्र जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहत आज कुरुक्षेत्र में चार और पिहोवा में दो साइकिल स्टैंड का शुभांरभ किया गया और इन सभी साइकिल स्टैंड पर पांच-पांच साइकिल हेल्मेट के साथ रखी गयी हैं।

उन्होंने दावा किया कि सांझी साइकिल योजना को पूरे हरियाणा प्रदेश में सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना को गांव स्तर पर भी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।

इस योजना के तहत सभी साइकिल स्टैंड पर एक डिजिटल मशीन लगाई गयी है, जिस भी व्यक्ति के पास कार्ड होता है वह सहजता से मशीन से कार्ड को स्वैप करके साइकिल हासिल कर सकता है और शहर के किसी भी स्टैंड पर साइकिल रख सकता है।

इस मशीन में कार्ड धारक का सारा रिकार्ड दर्ज होता है।

पहले दो घंटे साइकिल निशुल्क मुहैया करवाई जाती है और इसके बाद प्रति घंटा पांच रुपए चार्ज किए जाते हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से इस योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है।
मशीनें जिला सूचना विभाग की तरफ से स्थापित की जा रही हैं।

एक मशीन पर करीब छह हजार रुपए खर्च किये गये हैं। प्रशासन की तरफ से इस योजना के तहत कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News