चंडीगढ़ प्रशासक से संजय टंडन ने की पेट्रोल-डीजल दाम कम करवाने की अपील

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने प्रशासक वीपी सिंह बदनोर को आज पत्र लिखकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर लोगों को राहत दिलाने का अनुरोध किया;

Update: 2018-10-05 16:01 GMT

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने प्रशासक वीपी सिंह बदनोर को आज पत्र लिखकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर लोगों को राहत दिलाने का अनुरोध किया।

चंडीगढ़ भाजपा के यहां जारी बयान के अनुसार टंडन ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार ने कल पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी लाने के लिए एक्साईज ड्यूटी में कमी की घोषणा की है तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कटौती करने के निर्देश दिये हैं इसलिए वह चंडीगढ़ प्रशासक से अनुरोध करते हैं कि पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज ड्यूटी व अन्य करों-शुल्कों में कटौती करें और जनता काे राहत पहुंचाएं।

Full View

Tags:    

Similar News