संजय जायसवाल बिहार और सतीश पूनिया राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष बने
भारतीय जनता पार्टी ने सांसद संजय जयसवाल को पार्टी की बिहार तथा सतीश पुनिया को राजस्थान इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-14 15:03 GMT
नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने सांसद संजय जयसवाल को पार्टी की बिहार तथा सतीश पुनिया को राजस्थान इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
भाजपा महासचिव अरुण सिंह के अनुसार पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जयसवाल और पुनिया को क्रमश: बिहार और राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी है ।
इससे पहले सांसद नित्यानंद राय पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष थे । पिछले लोकसभा चुनाव में फिर से राय को निर्वाचित होने के बाद गृह राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था । इसके बाद से ही राज्य में नये अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की अटकलें लगायी जा रही थी ।