स्वच्छता दूत कुंवर बाई नहीं रही

बकरियां बेचकर घर में शौचालय बनाने के पश्चात चर्चित हुई ग्राम पंचायत बरारी के आश्रित ग्राम कोटाभर्री की निवासी कुवंर बाई का आज निधन हो गया;

Update: 2018-02-23 17:13 GMT

धमतरी। बकरियां बेचकर घर में शौचालय बनाने के पश्चात चर्चित हुई ग्राम पंचायत बरारी के आश्रित ग्राम कोटाभर्री की निवासी कुवंर बाई का आज निधन हो गया। उन्होने आज रायपुर के मेकेहारा हास्पिटल में सुबह 10.40 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनके ग्राम  में शोक की लहर छा गई। जनप्रतिनिधि, अधिकारी व शुभचिंतकों द्वारा उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की जा रही है। 

ज्ञात हो कि बकरियां बेचकर शौचालय बनाने के कारण उन्हें स्वच्छता का ब्रॉण्ड एम्बेसेडर बनाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उनका पैर छुकर आशीर्वाद लिया था। विगत कुछ दिनों से उनकी सेहत खराब थी, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी बिगड़ती सेहत को ठीक करने रायुपर के मेकेहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अगले ही दिन वे स्वर्गवासी होगी। 

प्रधानमंत्री से मिलने की अंतिम इच्छा रह गई अधूरी - 106 वर्ष की श्रीमती कुंवर बाई ने अपने अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। जिसकी सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिल्ली से कुंवर बाई के सेहत के बारे में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जानकारी ली तथा उनके परिजनों से बात करके शासन-प्रशासन से यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री ने दिल्ली से इस दौरान श्रीमती कुंवर बाई से सीधी बात करनी चाही, किन्तु उनके स्वास्थ्यगत कारणों से बात नहीं हो पाई थी। अलबत्ता कुंवर बाई की बेटी श्रीमती सुशीला बाई और नातिन श्रीमती चंद्रकला यादव से मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत किये थे। ऐसे में उनकी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की अंतिम इच्छा अधूरी रह गई। 

Tags:    

Similar News