स्वच्छता अभियान को आंदोलन का जामा पहनाने में मदद करे जनता: योगी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि 15 सितम्बर से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में लोग बढ चढ कर हिस्सा लें जिससे इस अभियान को आंदोलन का जामा पहनाने में मदद मिल सके;

Update: 2018-09-13 15:40 GMT

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि 15 सितम्बर से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में लोग बढ चढ कर हिस्सा लें जिससे इस अभियान को आंदोलन का जामा पहनाने में मदद मिल सके। 

योगी ने आज प्रदेश के पूर्व मंत्री उमानाथ सिह की 24 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि 15 सितम्बर को पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

इसमें सभी नागरिक बढ़ -चढ कर भाग ले। अभियान में एक घण्टे का समय दे, घर के कूड़े को नालियों में न फेंके, यहां कई स्थानों पर कूड़ो का अम्बार देखा है, जिला और नगर पालिका प्रशासन उसे अतिशीघ्र नष्ट करें।

उन्होने कहा कि जौनपुर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की कर्म भूमि रही है जिन्होने अंत्योदय का नारा दिया था, उनकी मंशा रही कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति को मिले।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से 32 करोड़ गरीबों के जनधन के खाते खुले और उसमें 82 हजार करोड़ रूपये जमा हुए। इन खातों के माध्यम से गरीबों में बचत की प्रवृत्ति बढ़ी और उनको योजनाओं का लाभ भी उन खातों के माध्यम से हुआ। यह भष्टाचार समाप्त करने की महत्वपूर्ण पहला कदम रहा। 

Full View


 

Tags:    

Similar News