रेत खनन : उप्र, उत्तराखंड में 11 जगह सीबीआई के छापे
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गैरकानूनी रूप से हो रहे रेत खनन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को 11 स्थानों पर छापेमारी की;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-01 23:32 GMT
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गैरकानूनी रूप से हो रहे रेत खनन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को 11 स्थानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने कहा कि उसे पता चला है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवैध रेत खनन के पट्टे दिए गए हैं।
सहारनपुर, देहरादून और लखनऊ सहित आरोपियों के परिसरों व खनन पट्टों के आवंटन में कथित अनियमितताओं में शामिल अन्य लोगों के ठिकानों पर अलग-अलग सीबीआई टीमों ने एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की।