आगरा के कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल पुणे भेजे गए

उत्तर प्रदेश में कोराना वायरस के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपना एक बयान जारी किया है

Update: 2020-03-03 23:36 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोराना वायरस के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपना एक बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि आगरा में 6 लोगों में कोविड 19 के लक्षण मिले हैं। उन्हें अलग-थलग कर इलाज किया जा रहा है। इनके जांच के नमूने अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के छह संदिग्ध पाए गए हैं। वायरस से संक्रमित लोगों और उनके परिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हम एयरपोर्ट और नेपाल के रास्ते पर भी नजर रख रहे हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुल 23 लोग संक्रमिक मरीज के संपर्क में आए थे, जिसमें से 13 लोगों की रिपोर्ट आ गई है, इसमें छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि आगरा के छह मरीजों में कोरोना वायरस के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल में सोमवार को 13 लोगों की जांच हुई थी। जांच के सेंपल लखनऊ भेजे गए थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आई रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन सभी मरीजों को दिल्ली भेज दिया गया है। परिवार के बाकी सात सदस्यों को घर पर ही आइसोलेशन केयर में रखा गया है।

उधर, जानकारी होते ही दिल्ली से स्वास्थ विभाग के महानिदेशक डॉ. सुजीत सिंह टीम सहित आगरा पहुंच गए हैं। वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी संक्रमित लोगों के सैंपल पुणे में भेजे दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि लोग स्टेट हेडक्वार्टर में फोन कर कोरोना वायरस को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकें। कोई थी व्यक्ति प्रदेश सरकार द्वारा जारी 18001805145 नंबर पर फोन कर इसके बारे में जानकारी ले सकता है।

गौरतलब हो कि आगरा के कारोबारी दो भाई और उनका परिवार दिल्ली के एक रिश्तेदार परिवार के साथ इटली गए थे। 25 फरवरी को वह परिवार सहित वापस भारत लौटे थे। वापस लौटने के बाद दिल्ली के रिश्तेदार परिवार के एक सदस्य को सर्दी जुकाम हुआ। शक होने पर जांच कराई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। सोमवार को आगरा निवासी कारोबारी परिवार को जब जानकारी हुई तो संदेह के चलते वे भी जिला अस्पताल जांच के लिए पहुंचे।

प्रमुख अधीक्षक डॉ. सतीश वर्मा और रैपिड रिस्पांस टीम ने 13 लोगों की स्क्रीनिंग की, इन सभी के सैंपल लिए गए। जांच के सैंपल लखनऊ भेजे गए। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 13 लोगों में से 6 लोगों के पॉजीटिव होने की जानकारी हुई। इनमें से दो स्वजनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News