अपनी एनआरआई छवि से छुटकारा पाना चाहते हैं समीर सोनी

अभिनेता समीर सोनी का मानना है शोबिज में वह एनआरआई की भूमिका वाली छवि में फंस से गए हैं और वह अपनी इस छवि से बाहर निकलना चाहते

Update: 2019-05-08 14:10 GMT

मुंबई । अभिनेता समीर सोनी का मानना है शोबिज में वह एनआरआई की भूमिका वाली छवि में फंस से गए हैं और वह अपनी इस छवि से बाहर निकलना चाहते हैं।

अभिनेता 'चाइना गेट', 'बागबान', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'विवाह' और 'फैशन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

समीर ने एक बयान में कहा, "इससे पहले ज्यादा कैरेक्टर रोल नहीं होते थे और उन्हें ज्यादा महत्व भी नहीं दिया जाता था। लेकिन इतने सालों में बदलाव आया है। जब मैं फिल्मों में आया था, तब मैं एनआरआई था और मुझे उस तरह के किरदार मिले या बल्कि कुछ नकारात्मक किरदार मिले जैसा कि मैने 'फैशन' में निभाया था।"

उन्होंने कहा, "स्वरूप में बदलाव आने के साथ, अब कैरेक्टर रोल्स को ज्यादा अहमियत दी जाने लगी है। अब मैं एनआरआई की छवि से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा हूं।"

अभिनता ने कहा, "मैं एनआरआई छवि से छुटकारा पाना चाहता हूं जो कि जब मैं अमेरिका से भारत आया था तब से मेरे साथ चस्पा सा दिया गया। मैं ऐसे किरदार की तलाश हूं जो प्रोजेक्ट में अलग और अनूठा हो जैसा कि मैंने वेब सीरीज 'पंच बीट' में निभाया था..थोड़ा नकारात्मक, मजबूत और गुस्सैल।"

समीर जल्द ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' में नजर आएंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News