करंट के जरिए करते थे सांभर का शिकार, गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के उत्तर वन मंडल परिक्षेत्र के पेठ गांव में करंट के जरिए वन्यजीव सांभर के शिकार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2017-10-10 20:40 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के उत्तर वन मंडल परिक्षेत्र के पेठ गांव में करंट के जरिए वन्यजीव सांभर के शिकार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि रविवार को एक खेत में करंट लगाकर सांभर के शिकार के मामले में आज रामदास और संजू नाम के आरोपियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

अमर सिंह और गुड्डू पांडेय नाम के आरोपियों की तलाश की जा रही है। वन विभाग ने मौके पर से बिजली के तार और सांभर का शव बरामद किया था। इसके बाद कल और पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान की गयी।

सूत्रों ने कहा कि आरोपी आसपास के इलाके के ही रहने वाले हैं। उन्होंने शिकार के लिए खेत में बिजली के तार फैलाकर उनमें करंट प्रवाहित कर दिया था। इस वजह से वन्यजीव सांभर की मौत हो गयी।

Tags:    

Similar News