पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में समसारा स्कूल को मिला तीसरा स्थान
समसारा विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की तरफ से आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रातियोगिता में जीत हासिल कर इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त;
ग्रेटर नोएडा। समसारा विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की तरफ से आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रातियोगिता में जीत हासिल कर इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों ने स्मार्ट फोन के प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों नामक शीर्षक पर पोस्टर तैयार कर उस पर अपना प्रस्तुतिकरण पेश किया, जिसमें विद्यार्थियों को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता जीतने वाले छात्रों को दस हजार रुपए इनाम राशि प्राप्त हुई साथ ही विद्यार्थियों के अच्छे प्रस्तुतीकरण को लेकर उन्हें एक हजार रुपए की सम्मानीय राशि से भी नवाजा गया।
समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी विद्यार्थियों को बहुत सी बधाइयां दी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की कामना की।