मायावती का फायदा उठा रही है समाजवादी पार्टी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी ने बहन जी (मायावती) को धोखा दिया;

Update: 2019-05-04 17:50 GMT

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि समाजवादी पार्टी ने बहन जी (मायावती) को धोखा दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज  यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, "कांग्रेस के नेता खुशी-खुशी समाजवादी पार्टी की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं। मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, कांग्रेस को कोसती हैं। वहीं समाजवादी पार्टी कांग्रेस पर नरमी दिखाती है।"

सपा ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, उनको अंधेरे में रखा, बड़ी-बड़ी बातें कीं, उन्हें प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब दिखाए।

लेकिन पिछले दरवाजे से सपा और कांग्रेस एक हो गए।

अब मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, नामदार को कोसती हैं: पीएम #DeshKiPasandModi pic.twitter.com/CMQNcOOAbZ

— BJP (@BJP4India) May 4, 2019


 

बसपा के राज में ना तो एम्बुलेंस सुरक्षित थी और न ही ताजमहल।

सपा के राज में बड़ा बड़ा तो छोड़िये, बालू हो, बजरी हो, अरे घर की टोंटी हो कुछ नहीं छोड़ा।

कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी ऐसी सरकार दे ही नहीं सकते जो स्थिर और टिकाऊ हो: पीएम मोदी #DeshKiPasandModi pic.twitter.com/bmpxoRLsZH

— BJP (@BJP4India) May 4, 2019


 

उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए दो धुर विरोधी दल गले मिले। इनकी दोस्ती में तो अब दम नहीं दिख रहा है। यहां पर समाजवादी पार्टी ने बहन जी को ऐसा धोखा दिया है, जो उन्हें समझ में नहीं आ रहा है।"

 

नामदार कान खोलकर सुन लो, ये मोदी सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ है।

ये मोदी भारत मां की धूल फांक कर बड़ा हुआ है।

ये मोदी 5 दशक तक बिना रुके, बिना थके एक निष्ठा, एक लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ भारत माता के लिए जिया है और तपस्या कर रहा है: पीएम मोदी #DeshKiPasandModi pic.twitter.com/JRUizp5PDk

— BJP (@BJP4India) May 4, 2019


 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने ठान लिया है कि विकास के आगे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। इन महामिलावटी लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब चुनाव बचाने के लिए कौन सा खेल खेला जाए।

उन्होंने कहा, "महामिलावट के इस पंजे के पांच भयानक खतरे हैं। पहला खतरा भ्रष्टाचार, दूसरा खतरा अस्थिरता, तीसरा खतरा जातिवाद, चौथा खतरा वंशवाद, पांचवा खतरा कुशासन। लोगों को इनसे बचना होगा।"

Tags:    

Similar News