सैम करेन की हैट्रिक से जीता पंजाब, हारी दिल्ली
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन की शानदार हैट्रिक से किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-12 के मुकाबले में सोमवार को 14 रन से हरा दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-02 13:48 GMT
मोहाली । इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन की शानदार हैट्रिक से किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल-12 के मुकाबले में सोमवार को 14 रन से हरा दिया।
पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और दिल्ली को 19.2 ओवर में 152 रन पर निपटा दिया। दिल्ली ने अपने आखिरी सात बल्लेबाज मात्र आठ रन जोड़कर गंवा दिए। करेन ने 2.2 ओवर में मात्र 11 रन देकर हैट्रिक सहित चार विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।
करेन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद और 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की और आईपीएल-12 में पहली हैट्रिक लेने का श्रेय अपने नाम कर लिया। उन्होंने 18वें और 20वें ओवर में दो-दो विकेट लेकर दिल्ली को ध्वस्त कर दिया।