दबंग 3 के लिये वजन कम करेंगे सलमान

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 के लिये वजन कम कर रहे हैं;

Update: 2019-07-03 10:33 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 के लिये वजन कम कर रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्मकार अरबाज खान इन दिनों सलमान को लेकर सुपरहिट फिल्म दबंग का तीसरा संस्करण 'दबंग 3' बना रहे हैं। फिल्म दबंग 3 के जरिए सलमान एक बार फिर चुलबुल पांडे के रूप में वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान के किरदार का पास्ट भी दिखाया जाएगा, जिसमें उनका अलग लुक देखने को मिलेगा। इस लुक को पाने के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं।

सलमान के किरदार चुलबुल पांडे की लाइफ के उस हिस्से को भी फिल्म में दिखाया जाएगा जब वह पुलिस में भर्ती नहीं हुआ था। इसके लुक में फिट होने के लिए सलमान सात किलो वजन कम करने वाले हैं। यही वजह है कि वह इन दिनों जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। सलमान ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें उनका शर्टलेस अवतार देखने को मिला। जिम में ली गई इस तस्वीर में सलमान की टोन्ड और फिट बॉडी देखी जा सकती है।
बताया जा रहा है कि फिल्म 'दबंग 3' इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी। दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान की भी अहम भूमिकाएं होंगी।

Full View

Tags:    

Similar News