फिल्म 'भारत'  की सलमान, कैटरीना ने माल्टा में शूटिंग पूरी की

अली अब्बास जफर की आगामी फिल्म 'भारत' में साथ काम कर रहे सलमान खान और कैटरीना कैफ ने माल्टा में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली;

Update: 2018-08-27 16:16 GMT

मुंबई । अली अब्बास जफर की आगामी फिल्म 'भारत' में साथ काम कर रहे सलमान खान और कैटरीना कैफ ने माल्टा में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म-निर्देशक ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। इससे पहले दोनों निर्देशक के साथ 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं। 

फिल्म के सेट से दोनों काफी तस्वीरें साझा करते रहे हैं। अब, फिल्म-निर्देशक ने अपने ट्विटर हैंडल पर सलमान और कैटरीना की खूबसूरत तस्वीर साझा की और फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की ।

तस्वीर में सलमान खान, कैटरीना कैफ का हाथ पकड़े हुए हैं। इसमें वह शेरवानी और मैचिंग पैंट पहने हैं। वहीं कैटरीना हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

सलमान ने हाल ही में तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आए थे।

'भारत' में अभिनेता सुनील ग्रोवर भी हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News