फिल्म ‘दबंग 3’ के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ के लिये कड़ी मेहनत कर रहे;
मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
सलमान खान को फिल्म भारत में अलग-अलग आयु वर्ग में दिखाया गया है। सभी लुक्स में फिट बैठने के लिए सलमान ने किरदार की जरूरत के अनुसार 70 वर्ष के बूढ़े तक का गेटअप किया है। इसके लिए उन्होंने अपने चेहरे के साथ-साथ फिजीकल लुक को भी उसी के अनुसार मेंटेन किया है। अब सलमान फिल्म दबंग 3 के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।
‘दबंग 3’ में सलमान चुलबुल पांडे का किरदार निभाएंगे लेकिन इस बार उनकी उम्र में काफी बदलाव आने वाला है। फिल्म में फ्लैशबैक पार्ट्स के लिए सलमान खान को 20 साल के चुलबुल पांडे का किरदार निभाना है, और इसी वजह से सलमान खान इन दिनों अच्छा खासा वक्त जिम में बिता रहे हैं। ‘दबंग 3’ में फ्लैशबैक के कई हिस्से हैं, जिसमें चुलबुल 20 साल का है और इसलिए सलमान यंग दिखने के लिए लगातार जिम में वर्कआउट कर रहे हैं। सलमान खान ने हाल ही में जिम में अपने एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया था।
Woh mere peche wire kis cheez ka hai . . Can u guess pls? pic.twitter.com/21i7qvBshs
I am @beingstrongind and he is @realstrongin pic.twitter.com/CrpJXBFnAy