सलमान खान का केबीसी में स्वागत है : अमिताभ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि यदि सलमान खान केबीसी को होस्ट करना चाहते हैं तो उनका स्वागत;

Update: 2018-08-29 14:01 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि यदि सलमान खान केबीसी को होस्ट करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।
अमिताभ बच्चन जल्द ही केबीसी 10 के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं। इस हफ्ते शुक्रवार को ऑनएयर होने वाले इस शो को लेकर फैंस भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शो का 10 वां सीजन हैं और आज भी शो को लेकर लोगों में उतना ही एक्साइटमेंट बरकरार है। इस बार भी खेल को टैगलाइन दिया गया है- कब तक रोकोगे? 

अमिताभ बच्चन ने कहा, मैं बहुत गौरवान्वित महसूस करता हूं कि केबीसी के साथ मेरा रिश्ता 18 सालों से चला आ रह है। इस शो के कंटेस्टेंट हैं.. जो इस शो को खास बनाते हैं। केबीसी 10 को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।हाल ही में पहले सलमान खान ने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह इसे होस्ट करना चाहते हैं। इस सवाल को जब अमिताभ से पूछा गया तो उनका कहना था सलमान का शो पर बहुत-बहुत स्वागत है। यदि वो शो होस्ट करना चाहते हैं, तो मैं खुद उन्हें शो के होस्ट के लिए आमंत्रित करता हूं। ”

Tags:    

Similar News