सलमान खान शरीर को लचीला बनाने के लिए कर रहे हैं कसरत
सलमान खान अभी जिम में बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अपनी फिट बॉडी को वह और भी अधिक लचीला बना सके।;
मुंबई । सलमान खान अभी जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि अपनी फिट बॉडी को वह और भी अधिक लचीला बना सके। सलमान ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में सलमान अपने पैरों को स्ट्रेच करते हुए और कहते नजर आ रहे हैं कि "मजबूत बनने और इसके साथ ही लचीला बनने की कोशिश कर रहा हूं।"
अपनी फिट बॉडी के लिए मशहूर सलमान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "इसका मतलब केवल मजबूती से ही नहीं है बल्कि लचीलेपन से भी है। पिछले दो महीनों में 100 से ज्यादा जिम में बीइंग स्ट्रॉन्ग की मशीनें लगाई जा चुकी हैं।"
It’s not only about being strong but being flexible too . . Being strong equipment now installed in over 100 gyms in last 2 months pic.twitter.com/YnbWPHZlUO
बॉलीवुड में काम की बात करें तो सलमान को अभी हाल ही में आई फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ और दिशा पटानी के साथ देखा गया था।
आने वाले समय में सलमान 'दबंग 3' और 'इंशाअल्लाह' में नजर आने वाले हैं।