सलमान खान ने कराया 'रेस 3' के बॉबी देओल से परिचय
सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी फिल्म 'रेस 3' के लिए महत्वपूर्ण शख्स यश यानी बॉबी देओल को पेश किया है;
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान ने आगामी फिल्म 'रेस 3' के लिए महत्वपूर्ण शख्स यश यानी बॉबी देओल को पेश किया है। इससे पहले वह सिकंदर और जेसिका के इस फिल्म में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से बॉबी देओल को पेश करते हुए उन्होंने लिखा, "यश : द मैन मैन।"
Yash : The Main Man . #Race3 #Race3ThisEid @thedeol @SKFilmsOfficial @TipsOfficial pic.twitter.com/YVLctpPQBf
बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर अपना परिचय देते हुए लिखा, "जब सिकंदर आपको मैन मैन कहें, तो यह रेस अब और अधिक दिलचस्प हो गई।"
When Sikander calls you the main man! 😎 Yeh race toh ab aur interesting ho gayi.. #Race3ThisEid https://t.co/d486C0SvhG
वहीं निर्देशक रेमो डिसूजा और निर्माता रमेश तौरान ने भी बॉबी के प्रमुख भूमिका में होने की बात दोहराई।
बॉबी देओल को फिल्म के लिए एक अविश्वसनीय बदलाव कराना पड़ा, जिसकी तस्वीर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी और बॉबी के इस नए लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
फिलहाल, अबू धाबी में 'रेस 3' के मारधाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग चल रही है, जहां फिल्म की पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। 'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नाडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में है।
रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।