आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान बरी
18 साल पुराने काले हिरण से जुड़े़ आर्म्स एक्ट मामले पर आज जोधपुर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सलमान को बरी किया।
जोधपुर। 18 साल पुराने काले हिरण से जुड़े़ आर्म्स एक्ट मामले पर आज जोधपुर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सलमान को बरी किया। सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा भी जोधपुर कोर्ट में मौजूद थी। सलमान को देखने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पर भारी भीड़ पहले से लगी हुई थी।
सरकारी वकील ने बताया है कि सलमान को संदेह का लाभ मिला है। वहीं कोर्ट के इस फैसले से सलमान के फैन्स काफी खुश है। जोधपुर कोर्ट के बाहर सलमान खान के फैंस बड़ी संख्या में मौजूद थे। सलमान के कोर्ट से बरी होते ही फैंस जश्न मनाने लगे।
वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर अवैध शिकार का आरोप लगा था। इसमें सलमान खान के खिलाफ चार केस दर्ज हुए थे। एक केस कांकाणी में शिकार में अवैध हथियार के इस्तेमाल का भी था जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत फैसला सुनाया गया ।