सलमान की जमानत याचिका पर जारी है सुनवाई

आज सलामान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी हो गई है;

Update: 2018-04-06 11:07 GMT

नई दिल्ली।  बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान ने जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी नंबर 106 के रुप में सजा की पहली रात काट ली है। आज सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी हो गई है। आज सलमान की बेल का फैसला होगा । सलमान की दोनों बहने सलमान के साथ कोर्ट में मौजूद हैं। 

जमानत याचिका की सुनवाई के लिए सुबह  सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और उनके वकील आनंद देसाई जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। आनंद देसाई फाईलों और पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं। सलमान के वकील आनंद देसाई ने आज एक सनसनी खेज आरोप लगाया। उन्होने मीडिया के सामने यह कहा कि उन्हे धमकी भरे कॉल और मैसेज आ रहे हैं। 

Yesterday I got threatening SMSes and internet calls warning me not to appear for Salman Khan in bail hearing today: Mahesh Bora,Salman's Counsel #BlackBuckCase #JodhpurCourt pic.twitter.com/1oceG8uXQY

— ANI (@ANI) April 6, 2018


 

वहीं कोर्ट के बाहर बिश्नोई समाज के लोग इकट्ठा हो चुके हैं। 

आपको बता दें कि काले हिरण के शिकार मामले में कल जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाया था। जबकि बाकि आरोपीयों को बरी कर दिया गया था। इनमें सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेन्द्रे, नीलम थे। सजा के बाद सलमान की जमानत याचिका पर कल सुनवाई नही हो पाई थी। 

Tags:    

Similar News