साक्षी महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी

अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपने बयानों के लिए नहीं बल्कि साक्षी महाराज को किसी अनजान व्यक्ति ने बम से;

Update: 2017-03-04 16:02 GMT

नई दिल्ली। अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अपने बयानों के लिए नहीं बल्कि साक्षी महाराज को किसी अनजान व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी है।

सांसद के निजी सचिव ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए पूरे घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने फोन पर कहा कि साक्षी महाराज हिंदुओं की पैरवी करना बंद कर दें। वरना उन्हें बम से उड़ाकर हत्या कर दी जाएगी।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, गृह मंत्रालय ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले साक्षी महाराज हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

वहीं, साक्षी महाराज ने कहा कि “हर मुसलमान आतंकी नहीं होता है, लेकिन हमेशा आतंकी मुसलमान ही निकलता है। मैं हमेशा आतंकवाद के खिलाफ बोलता रहता हूं यही वजह है कि मुझे जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि मुझे पहले भी अल कायदा से धमकी मिल चुकी है। वहीं फोन करने वाले ने कहा कि 11 मार्च के बाद तुम्हें बम से उड़ा दिया जायेगा।”

 

 

Tags:    

Similar News